कोलकाता : शनिवार को राजस्थान सूचना केंद्र, कोलकाता में केवल काव्य परिवार (पश्चिम बंगाल इकाई) और हिन्दी साहित्य अकादमी (कोलकाता संभाग) की भव्य संयुक्त काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई।
इस कार्यक्रम में केवल काव्य परिवार के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष श्री जय कुमार ‘रुसवा’ और हिन्दी साहित्य अकादमी कोलकाता संभाग की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा रॉय ‘श्रीकृष्णवी’, मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार श्री चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी’और अध्यक्ष के रूप में श्री राम पुकार सिंह ‘पुकार गाजीपुरी’ मंच पर उपस्थित थे। गोष्ठी में उपस्थित करीब ३० प्रतिष्ठित और नवोदित कवि कवयित्रियों नें मनमोहक काव्य पाठ किया। अंत में दोनों संस्थाओं के कोषाध्यक्ष श्री दयाशंकर मिश्रा जी के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
कार्यक्रम का अत्यंय कुशल संचालन श्री कमल पुरोहित ‘अपरिचित’ जी ने किया। इस सफल कार्यक्रम का संयोजन श्री पुनीत अग्रवाल, श्री विश्वजीत शर्मा ‘सागर’, श्री रमाकांत सिन्हा, श्री नंदकिशोर झा नें किया।