जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर 2025,रविवार को ऑनलाइन लघुकथा-गोष्ठी
गूगल मीट के माध्यम से सुप्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ.चंद्रेश कुमार छतलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ वीनू मुरझानी ने माता सरस्वती की वंदना के संग किया। लघुकथा गोष्ठी का कुशल संचालन रेनुका सिंह ने किया।कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से सम्मिलित लघुकथाकारों में संदीप तोमर,अंजू श्रीवास्तव निगम,ज्योति व्यास,वीनू मुरझानी,शावर भकत, बी एन एल दास,कमल किशोर अग्रवाल,रमेश सेठी,चंद्रेश कुमार छतलानी एवं रेनुका सिंह ने प्रेरणादायक एवं संदेशप्रेरक लघुकथाओं का पाठ करके सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लघुकथाकारों को संस्था की ओर से सम्मानपत्र प्रदान किया गया।सफल कार्यक्रम के उपरांत लेखिका वीनू मुरझानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।शानदार लघुकथा गोष्ठी के लिए बधाई प्रेषित करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा शावर भकत ‘भवानी’ द्वारा जलधारा संस्था के तत्वावधान में भविष्य में भी हिंदी साहित्य के संवर्धन हेतु तथा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से साहित्यिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की गई।