कुल्टी नियामतपुर के जावेद बारिक हत्या कांड में पुलिस की सफलता को लेकर स्थानीय लोगों ने नियामतपुर फाड़ी प्रभारी को किया सम्मानित

आसनसोल। 29 अगस्त की रात आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के रहमान पाड़ा में हुई शूटआउट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। जीटी रोड के पास हुई इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। लोगों ने विरोधस्वरूप सड़क अवरोध भी किया था। उस समय नियामतपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी अखिल मुखर्जी ने भरोसा दिलाया था कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने वादा निभाते हुए कार्रवाई शुरू की और घटना के 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 2 सितंबर को इस हत्या कांड की मास्टरमाइंड फराह नाज समेत दो अन्य आरोपियों को जलपाईगुड़ी से दबोचा गया। वहीं कल आसनसोल से सुपारी किलर गैंग के 4 और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने जावेद बारिक हत्या कांड समेत अन्य पांच हत्या मामलों में लगातार सफलता हासिल की।पुलिस की इस उपलब्धि से प्रभावित होकर रहमान पाड़ा समेत आसपास के इलाकों के लोगों का एक प्रतिनिधि दल नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जावेद बारिक हत्या कांड सहित अन्य मामलों में पुलिस की तेज और प्रभावी कार्रवाई से उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?