आसनसोल। आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने पेड़ के नीचे कचरे के ढेर से भारी संख्या में वोटर कार्ड पड़े देखे। यह घटना सालानपुर थाना के लहाट इलाके के जंगल में सामने आई। ग्रामीणों का कहना है कि वोटर कार्ड फर्जी होने के कारण इन्हें इस तरह फेंक दिया गया होगा। जैसे ही लोगों ने इनकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और सभी वोटर कार्ड अपने कब्जे में ले लिए। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इन सभी वोटर कार्डों पर आसनसोल के चित्तरंजन इलाके का पता दर्ज है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।