कोलकाता । कोयला तस्करी मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजीरा बनर्जी पहुंची हैं। अपने बेटे को गोद में लिए, रुजिरा बनर्जी कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर पहुंची। वह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय में दाखिल हुईं। कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ दिल्ली में नहीं कोलकाता में होनी चाहिए। आदेश के बाद बुधवार को ही ईडी ने पत्र भेजा था। ईडी ने सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस को भी एक पत्र भेजा था। इसलिए आज सुबह से ही सीजीओ परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। केंद्र सरकार के किसी भी कर्मचारी को बिना पहचान पत्र के सीजीओ परिसर में अन्य कार्यालयों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से विशेष जांच अधिकारी आज सुबह रूजिरा से पूछताछ करने कोलकाता पहुंचे हैं।
अभिषेक की पत्नी सुबह करीब 11.08 बजे अपनी कार से सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची। उनकी गोद में उनका बेटा अयांश था। गौरतलब है कि कोयला तस्करी मामले में रूजिरा पहली बार ईडी कार्यालय में पेश हुई हैं। उन्हें पहले भी कई बार दिल्ली बुलाया जा चुका है। उस समय बनर्जी दंपत्ति ने कहा था कि उनके दो बच्चे छोटे हैं। रुजीरा के लिए घर में बच्चों को अकेले छोड़कर दिल्ली आना संभव नहीं है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ दिल्ली में नहीं कोलकाता में होनी चाहिए।
ईडी ने अभिषेक और रुजीरा की याचिका को शुरू में तरजीह नहीं दी थी। उनकी याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया था। अंत में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में राहत मिली। शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि ईडी के अधिकारी कोलकाता आ सकते हैं और अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ कर सकते हैं। हालांकि, कोलकाता पुलिस को यह देखना होगा कि पूछताछ के दौरान कोई अवांछित घटना न हो।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अभिषेक-रुजिरा के घर पर सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने रुजीरा के रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की है। आरोप है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला ने रुजीरा के बैंकॉक स्थित खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है !