जामुड़िया। राजभाषा (हिंदी) माह, 2025 के अंतर्गत ईसीएल के सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने न केवल कार्यालयीन कार्य बल्कि आपसी संवाद भी हिंदी भाषा में करने का संकल्प लिया।समारोह के दौरान सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए और हिंदी भाषा के प्रसार तथा उसके प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने के उपाय सुझाए। क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय भौमिक ने अपने उद्बोधन में सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे हिंदी को अपनाकर इसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएँ।