जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के नेतृत्व में मनाए जा रहे राजभाषा (हिंदी) माह–2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों में हिंदी भाषा एवं लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में आज क्षेत्र की बांसड़ा कोलियरी में ‘शब्दानुवाद प्रतियोगिता’ का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न भाषाभाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने क्षेत्र में चल रहे हिंदी माह के आयोजनों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं योगदानकर्ताओं को साधुवाद दिया तथा सभी से आग्रह किया कि वे सक्रिय रूप से इस अभियान से जुड़ें। क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। गौरतलब है कि बांसड़ा कोलियरी में संपन्न इस आयोजन में बांसड़ा खान समूह के अभिकर्ता श्री संजीब चट्टोपाध्याय की प्रमुख उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रतीक विट्ठल साठे की देखरेख में किया गया।