जामुड़िया। हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन यानी ईद मिलादुन्नबी के 1500 वर्ष पूरे होने के मौके पर आज जामुड़िया क्षेत्र में भी धूमधाम से जुलूस निकाले गए। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से करीब 10 जुलूस निकले, जो जामुड़िया थाना मोड़ होते हुए सिनेमा मोड़ तक पहुंचे और उर्दू स्कूल के पास संपन्न हुए। इस अवसर पर जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, तमाम वार्ड पार्षद, युवा नेता प्रेमपाल सिंह, शेख दिलदार, जामुड़िया थाना और ट्रैफिक गार्ड के पुलिस अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने अमन और भाईचारे का संदेश देते हुए हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया। वही मौके पर 6 नंबर मुस्लिम मोहल्ला स्थित मदीना मस्जिद के ईमाम हबीबुल्लाह मिस्बाही ने कहा कि यह जुलूस हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की खुशी में निकाला गया है। उन्होंने बताया कि साहब के पैगाम ने दुनिया को शांति, सद्भावना और तरक्की का रास्ता दिखाया, और आज भी मुस्लिम समुदाय इसी संदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलाद की मुबारकबाद दी।