हिंदी वाल पोस्टर ‘झाँकी’ का जीएम ने किया विमोचन
जामुड़िया। सितंबर का माह समूचे देश में राजभाषा (हिंदी) माह के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में भी प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजभाषा (हिंदी) माह उत्साह के साथ मनाया जाना है। इसी क्रम में क्षेत्र में राजभाषा (हिंदी) माह – 2025 का शुभारंभ क्षेत्र की ओर से प्रकाशित होने वाले चातुर्मासिक वाल पोस्टर ‘झाँकी’ के विमोचन के साथ हुआ। ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित राजभाषा (हिंदी) माह – 2025 शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के करकमलों से ‘झाँकी’ का विमोचन किया गया। महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े सहित क्षेत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्र से प्रकाशित होने वाला यह वाल पोस्टर ‘झाँकी’ विगत चार महीनों के दौरान क्षेत्र की महत्वपूर्ण गतिविधियों को सचित्र दर्शाने के माध्यम के रूप में काफ़ी सराहा जा रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री घोष ने वाल पोस्टर के अबाध प्रकाशन की कामना करते हुए क्षेत्र में राजभाषा (हिंदी) माह – 2025 की सफ़लता हेतु शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस दौरान अधिकाधिक कार्य हिंदी में करके हम राजभाषा क्रियान्वयन को गति दें और हिंदी भाषा के प्रति अपने नैतिक दायित्वों का पालन करें।