नई प्रतिभाओं को मिलेगा मौका : सुभाष अग्रवाला

दुर्गापुर:दुर्गापुर स्थित एनएसएचएम नॉलेज सिटी कैंपस में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट फिजिकल कल्चरल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी मेथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला को उन्होंने मुख्य आयोजक पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जिले के प्रतिभावान पावर लिफ्टर्स को एक मजबूत मंच मिलेगा।संस्था की ओर से उनका पुरजोर स्वागत किया गया।ज्ञात हो कि इस आयोजन में पश्चिम बर्धमान जिले के खिलाड़ी उपस्थित थे और सभी ने अपनी प्रतिभा को सामने रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *