कोलकाता : गुरुवार सुबह कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित हमले के प्रतिवाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कमेटी के सभापति सुभांकर सरकार के नेतृत्व में विधान भवन स्थित कार्यालय से रैली निकाली गई, जो कॉलेज स्ट्रीट और सेंट्रल एवेन्यू मार्ग से होते हुए भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ी। पुलिस ने भाजपा कार्यालय से पहले ही बैरिकेड लगाकर रैली को रोक दिया, जिससे पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। रैली में प्रमुख रूप से प्रदीप भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष संतोष पाठक, अमिताभ चक्रवर्ती, तापस मजूमदार, मोहम्मद मुख्तार, रासु दत्ता के साथ अन्य नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से दोषियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग की। बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भोला यादव के नेतृत्व में अलग जुलूस भी मुख्य रैली में शामिल हुआ।
रैली में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में रबिंद्र तिवारी, नागेश सिंह, कालीनाथ सिंह, अशफाक अहमद, परवेज खान, सुभाष सिंह, शिवराज बाल्मीकि, विकास यादव, दीपक सिंह, सचिन सिंह, सुनील चौबे, पंकज सोनकर, राजनारायण मिश्रा, तपन अग्रवाल, मोहम्मद सरफराज, हुसैन, आकिब जहूर, शम्मी तिवारी, हबीबुर्रहमान, अनुज कोचर, अजित सिंह, वीरेंद्र खरवार समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने का संकल्प दोहराया।