नेमीकुमार से नेमीनाथ तक – वैराग्य प्रेरणादायी नाट्य प्रस्तुति की सराहना ।
कोलकाता । पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन गौशाला, कोलकाता–कल्याणी द्वारा बेलगछिया उपवन में परम पूज्य 108 आचार्यश्री प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के दिव्य सान्निध्य में गौ संरक्षण पर आधारित भव्य धार्मिक–सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सभी भाव विभोर हो गये । मंगल प्रवचनों ने समाज को गौ रक्षा, करुणा एवं धर्ममूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर नेमीकुमार से नेमीनाथ तक – वैराग्य प्रेरणादायी नाट्य प्रस्तुति के मंचन में भगवान नेमिनाथ के जीवन प्रसंगों से वैराग्य और जीव दया की प्रेरणा की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की सुनीता बेनाडा द्वारा लिखित एवम् प्रीति सोगानी द्वारा निर्देशित एवम् उनकी टीम द्वारा नाट्य रचना की प्रस्तुति ने भाव विभोर किया । कार्यक्रम में विधायक विवेक गुप्त, ट्रस्टी सदस्य, गौशाला अध्यक्ष सन्तोष सेठी, सचिव श्री पवन जैन, जीतो अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, पुष्प प्रमुख वर्षा योग के अध्यक्ष संजय (स्टील), सचिव संजय (सी ए), अनंत जैन, सुधीर जैन, गौपालक, कोलकाता जैन समाज की महिला मंडल सहित समाजसेवी पुरुषोत्तम दास मिमानी, बुलाकी दास मीमानी, सुरेन्द्र पटवारी, बिमल मल्लावत, रमेश सरावगी, विनोद काला, निर्मल बिंदायका, महेन्द्र पांड्या, सुनील पहाड़िया, महावीर जैन सहित माँ राजुलदे ट्रस्ट (बंगवासी), दीपशिखा महिला मंडल (बड़ाबाजार), अग्रवाल जैन समाज, कोलकाता दिगम्बर जैन समाज, ललित सरावगी (वाह ज़िंदगी), लक्ष्मण जयसवाल, अजय डागा एवं अनेक सामाजिक–धार्मिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ । मंच संचालन सुधा जैन ने किया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशल समन्वय नेहा जैन बड़जात्या ने किया । आयोजन गौसंवर्द्धन, गौसंरक्षण एवं संस्कृति संरक्षण के प्रति समाज में नई चेतना का संचार करने में प्रेरणादायक रहा । इस अवसर पर 1200 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए । आयोजकों ने गौमाता की सेवा के अभियान से जुड़ कर पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया ।