दुर्गापुर(संवाददाता) : अंडाल एयरपोर्ट पर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को जिला प्रशासन व एडीपीसी ने किया सम्मानित। कोयंबटूर में एशियाई सुसज्जित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप का आयोजन कोयंबटूर के कुमारगुरु सभागार में किया गया।
एशियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन और इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से पावरलिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन द्वारा 16 से 21 जून, 2022 तक तमिलनाडु, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ईरान, जापान, उज्बेकिस्तान, भारत, ओमान, कुवैत और कई अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दुर्गापुर के निम्नलिखित दो खिलाड़ियों ने पदक जीता और भारत का नाम रौशन किया।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दुर्गापुर की ए)अनु सिंह ने 83 किग्रा, वरिष्ठ वर्ग स्क्वाट में स्वर्ण पदक,डेडलिफ्ट में सिल्वर मेडल और सिमा दत्ता चटर्जी ने
63 किग्रा एम1 श्रेणी के स्क्वाट में स्वर्ण पदक,बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक, और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता इसी के साथ सिमा दत्ता चटर्जी को पहली रनर अप, सबसे मजबूत महिला, 63 वर्ग के रूप में घोषित किया गया।