रानीगंज।रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक तापस बनर्जी ने आज गर्ल्स कॉलेज में आयोजित बैठक में कहा कि यह मेरे लिए गर्व का दिन है।माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वप्निल परियोजना विश्वजयी कन्याश्री दिवस पर, पश्चिम बंगाल सरकार के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की कन्याओं के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के दिशा-सूचक कन्याश्री परियोजना की रोशनी में आज समाज आलोकित है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में इस लक्ष्य की पूर्ति और कन्याश्री परियोजना के सफल कार्यान्वयन के आधार पर रानीगंज गर्ल्स कॉलेज को पश्चिम बर्दवान जिले का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलक्ष्य में 14 अगस्त 2025 को 12वें कन्याश्री दिवस के अवसर पर, पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से माननीय जिलाशासक एस. पोन्नंबल द्वारा कॉलेज को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया।
इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए मैं कॉलेज की प्राचार्या सहित सभी प्रोफेसरों, प्राध्यापिकाओं, शिक्षाकर्मियों एवं कॉलेज की छात्राओं को हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।