कोलकाता । कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा के नव – निर्वाचित अध्यक्ष दीपक मिश्र, प्रधान सचिव कुलदीप दीक्षित एवम् कोषाध्यक्ष हेमंत मिश्र तथा पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों को कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी एवम् कार्यकर्ताओं ने बधाई, शुभकामना दी । सभा का चुनाव सर्वसम्मति से कान्यकुब्ज भवन, अहिरीटोला में देवेन्द्र वाजपेई, आनन्द किशोर मिश्र एवम् गिरीश मिश्र के मार्गदर्शन में निर्विरोध सम्पन्न हुआ । उपाध्यक्ष सुनील अवस्थी, अशोक शुक्ल, शशिकांत मिश्र सुनील दीक्षित, संयुक्त प्रधान सचिव दया शंकर मिश्र एवं अजय तिवारी तथा सह सचिव सतीश शुक्ल एवम् बीरेंद्र तिवारी एवम् सह कोषाध्यक्ष संगम पाण्डे को निर्विरोध दायित्व दिया गया । कार्यकारणी सदस्यों सुधीर मिश्र, वीरेन्द्र त्रिवेदी, रामलाल तिवारी, अमित बाजपेई, अशोक तिवारी, मनीष बाजपेई, विश्वनाथ त्रिवेदी, बिमल बाजपेई एवं विवेक दीक्षित तथा पदाधिकारियों ने सामाजिक सेवा कार्यों में दायित्व निर्वाह करने का संकल्प लिया एवं सभा के उत्थान में सहयोग देने का आश्वासन दिया ।