श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति हमीरागाछी विश्रामगृह में कांवड़ियों की सेवा के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय गान गाया गया ।कांवड़ियों को आज के दिन स्पेशल पेकिंग भेलमूड़ी का डब्बा वितरण किया गया साथ ही मसाला खिचड़ी भी खिलाई गयी। समिति के अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुशार एवं प्रधान सचिव बिमल दीवान एवं उपसचिव पवन बंसल, सुभाष सवालदवाला की देख रेख में एवं मेला चेयरमेन एवं मार्गदर्शक राजकुमार बोथरा के निर्देश अनुशार श्रावण मेला चलाया जा रहा है, या मेला दिनांक १७-०८-२०२५ तक चलेगा।
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय ध्वज तोलन उपलक्ष में महेश काबरा, राजकुमार टिबड़ेवाल, महेश पचलागिया, अंजलि मुख़र्जी, बास्की यादव, हरिपाल ओसी, बनती खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, उमा शंकर जोशी, मनीष धानुका, बृजेश गुप्ता, उत्सव बाजोरिया इत्यादि उपस्थित थे।