रानीगंज। रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर इन चार्ज विकास दत्ता के नेतृत्व मे थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है.रानीगंज में बार-बार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात नशेड़ी चोर विकास शर्मा उर्फ “टेठिया” एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 6 अगस्त की रात रानीगंज महावीर कोलियरी क्षेत्र के साहेब कुटी पलाशडांगा में प्रमोद कुमार रविदास की मोबाइल दुकान का एस्बेस्टस शेड तोड़कर उसने छह महंगे मोबाइल और लगभग 30,000 रुपये नकद चुरा लिए। अगले दिन घटना की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक ने रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सक्रिय होकर पीसी पार्टी टीम के साथ मैनुअल सोर्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 7 अगस्त को टेठिया को पकड़ लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी मंदिरों, घरों में चोरी और डकैती की तैयारी जैसे कई मामलों में पकड़ा और सज़ा भुगत चुका है। 8 अगस्त को इंस्पेक्टर विकास दत्ता के नेतृत्व में पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार किया और 9 अगस्त को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। 10 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर उसके ठिकानों से चोरी का माल बरामद किया, जिसमें 15,720 रुपये नकद और छह नए सील पैक महंगे मोबाइल शामिल हैं। आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वारदात उसने अकेले की थी और नकद का कुछ हिस्सा खर्च कर दिया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि क्या वह अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल था और क्या किसी और की इसमें भूमिका रही।