अंडाल। रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत अंडाल प्रखंड के उखड़ा ग्राम पंचायत के उखड़ा कम्युनिटी हॉल में अंडाल प्रखंड एवं उखड़ा अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से राखी बंधन उत्सव का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, सीआईबी पिंटू मुखर्जी के अलावा पंचायत समिति के सदस्य कौशिक मंडल,उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोल, उप प्रधान एवं अंचल सभापति शरण सहगल पंचायत सदस्य राजू मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य कृष्णा बनर्जी आदि उपस्थित थे,
इस राखी उत्सव के बारे में उप प्रधान एवं अंचल सभापति शरण सहगल ने कहा कि राखी बंधन उत्सव का शुरुआत कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर ने विगत 100 वर्ष पहले शुरू की थी आज भी यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, भारत की अखंडता एकजुट को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का होना बहुत जरूरी है, इस तरह के कार्यक्रम होने से आपसी भाईचारा बना रहता है भारत देश विभिन्न भाषा भाषियों का देश है, सभी एक दूसरे से मिलजुल कर रहते हैं विभिन्न तरह के धर्म और भाषा अलग होने के बावजूद भी हम लोग भारत के अखंडता को किसी प्रकार की आंच नहीं आने देते हैं, इस देश को एवं इसकी संस्कृति बचाने के लिए बहुततो महापुरुषों ने अपनी कुर्बानियां दी है, हम उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और इस तरह से भाईचारा को बनाए रखेंगे,