कोलकाता ।आसनसोल उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को जीत दिलाने पर आभार जताने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा होने जा रही है। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि 26 जून को वह आसनसोल में जनसभा करेंगी। कार्यक्रम के लिए एक तरफ जहां प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां देखने को मिली हैं, वहीं तृणमूल नेतृत्व ने भी जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।
शत्रुघ्न ने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पाल को रिकॉर्ड अंतर से हराया है। मूल रूप से मुख्यमंत्री उस जीत के लिए धन्यवाद देने के लिए यह सभा करने जा रही हैं। बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। फिलहाल शत्रुघ्न तृणमूल की तरफ से उपचुनाव का प्रचार करने त्रिपुरा गए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से अवगत करा दिया गया है। खबर है कि आसनसोल तृणमूल इस जनसभा में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने में लगी है। मंत्री मलय घटक ने कहा, “हमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है। टीम अपने स्तर पर तैयारी भी कर रही है।”