आसनसोल । बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत बैगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर विस्थापितों ने अचानक शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया । मामले को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जै हुसैन के नेतृत्व में बेगुनिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ गहमा गहमी माहौल में बातचीत आरंभ हुई । मालूम हो कि दामागोड़ीया मौजा मे अपनी जमीन देने वाले सुशांत कापुड़ी भानोड्डा और भोला नाथ गोराई विस्थापित ने आखिर कर आठ वार्षो से प्रबंध द्वारा नौकरी का टाल बहाना से तंग आकर बीसीसीएल एरिया बारह के बैगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक शशिभूषण कुमार के कार्यालय मे शरीर पर तेल छिटकर आत्मा हत्या का किया प्रयास किया । जिस दौरान एरिया बारह के जीएम सहित सभी अधिकारी कार्यालय मे मौजूद थे । सिर्फ माचिस मारने की देर थी उसी समय सभी ने जाकर उसका दोनों हाथ पकड़ कर उसे रोक लिया ।
वही घटना को लेकर एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्त, बराकर फांड़ी प्रभारी सुकान्त दास दलबल मौके पर पहुंच महाप्रबंधक से वार्तालाप किया । जिसके बाद लम्बे समय तक चली मैराथन बैठक के बाद अतः विस्थापित के पक्ष में निर्णय लिया गया और बीसीसीएल प्रबंधन तथा धनबाद कोल इंडिया मुख्यालय से मामले पर लंबी बातचीत हुई । इसके बाद एरिया 12 के कार्यकारी महाप्रबंधक सुभाशीष घोष ने सुशांत कापुड़ी को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सोपा इसके बाद उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक गए ।