नई दिल्ली:मीडिया पर्सनैलिटी और जाने – माने सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा को भूटान में मिलेगा इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2025।इस अवार्ड के तहत उन्हें ‘ बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर ‘ के खिताब से नवाजा जाएगा।भूटान सरकार के प्रतिष्ठान ग्लोबल विलेज कनेक्शंस और शी साइकिल सॉल्यूशंस की ओर से राजधानी थिंपू में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह खिताब दिया जाएगा।यह जानकारी दिल्ली में आयोजक आमोल रंगनाथ भगत ने मीडिया को दी।उन्होंने बताया कि संजय सिन्हा एक मीडिया पर्सनैलिटी होने के साथ ही एक अच्छे सोशल एक्टिविस्ट भी हैं।पिछले 15 वर्षों से वह वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।वह इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन और इंटरनेशनल मीडिया फोरम के भी चेयरमैन हैं।ज्ञात हो कि छोटी उम्र से ही संजय में जरूरतमंदों के मदद की भावना विद्यमान है।एक मामूली परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद भी उन्होंने अपने स्तर से समाज के लिए तहे दिल से काम किया।स्ट्रीट चाइल्ड और स्लम एरिया की महिलाओं – बुजुर्गों को नियमित रूप से जागरूक करते हुए उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया।आज की तारीख में उनकी संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल से विश्व भर के लगभग 19 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं,जो समाज सेवा के साथ ही आम लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक कर रहे हैं।भारत के अलावा नेपाल,भूटान,मालदीव्स,मॉरिशस सहित अन्य देशों में भी संस्था की शाखाएं हैं।गौरतलब है कि संजय सिन्हा दिल्ली के एक यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन करने के बाद पत्रकारिता में सक्रिय हुए और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।3 अगस्त को भूटान के थिंपू में आयोजित समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।