स्कीपर फाउंडेशन ने 2 हजार से अधिक छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की

स्कीपर फाउंडेशन के बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना ।

कोलकाता । स्कीपर फाउंडेशन ने सी एस आर योजना बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 2 हजार से अधिक छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान कर भारत में शिक्षा, साक्षरता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया । सुमेधा बंसल के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ, एच एल एस के प्रबन्ध निदेशक अमिताभ मेनन, गुरुकुल अकादमी की संस्थापक विशाखा रंजन एवम् अतिथियों का स्वागत स्कीपर लिमिटेड के चेयरमैन समाजसेवी सज्जन बंसल एवम् परिवार के सदस्यों ने किया । इस अवसर पर अंतरिक्ष कार्निवल प्रदर्शनी में हावड़ा, कोलकाता, सुंदरवन के 18 विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया । डॉ. एस सोमनाथ ने राध्या बंसल एवम् सभी प्रतिभागियों की अंतरिक्ष और विज्ञान (स्पेस) से सम्बंधित जिज्ञासाओं के प्रत्युत्तर में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा अंतरिक्ष में सुरक्षा प्रबन्ध आवश्यक है । सभी अतिथियों ने स्कीपर फाउंडेशन के बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना की । स्कीपर के चेयरमैन सज्जन बंसल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गीता को विज्ञान एवं आध्यात्मिकता का एक महान ग्रंथ माना जाता है । यह न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि इसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं, जैसे मनोविज्ञान, नैतिकता और दर्शन के बारे में भी गहन अंतर्दृष्टि प्रदान की गई है । गीता में विज्ञान को ज्ञान के एक रूप के रूप में वर्णित किया गया है जो आत्मा और परमात्मा के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान से परे सत्य की अनुभवात्मक अनुभूति है । यह एक ऐसा विज्ञान है जो हमें दिव्यता और दिव्य गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है । गीता में प्रकृति के नियमों को समझने के लिए भी मार्गदर्शन मिलता है । यह भौतिक जगत की संरचना और उसके नियमों को समझने में मदद करता है । आयोजन को सफल बनाने में शरद बंसल, सिद्धार्थ बंसल, सुभाष मुरारका, वी पी जैन, शिव शंकर गुप्ता, शंकर लाल पोद्दार, बालकिशन भरतिया एवम् स्कीपर लिमिटेड के पदाधिकारी सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?