कोलकाता : हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर आज बड़ाबाजार में परमार्थ संस्था के तत्वावधान में भव्य महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व पार्षद सन्तोष पाठक की प्रेरणा से आयोजित इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष संजय मेजेजी, सचिव नागेश सिंह सहित नवीन सांगेनेरिया, अरुण कुमार गुप्ता, भरत राम तिवारी, समीर बाबू, सूरज भाई और अरुण गौरीसरीया का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की सफलता में रामबाबू शुक्ला, नगीना खैरवार, लाला शर्मा, सूरज महतो, अनीता खैरवार, शैलेश सिंह, रेखा खैरवार, सुधीन सहित अनन्य सदस्यगणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी कार्यकर्ताओं ने भक्तों तक महाप्रसाद पहुँचाकर सेवा भाव का परिचय दिया। यह आयोजन जन सहयोग से सम्पन्न हुआ
जय मां!