सावन मेले के दौरान स्टेशन पर मुस्तैद रहेगे 1200 रेलवे सुरक्षा बल के जवान

 

आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल रेल मंडल की ओर से जसीडीह में सावन मेला को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। सावन मेला को लेकर सुरक्षा की क्या व्यवस्था की गई है।इसकी जानकारी आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के कारण 2 सालो से सावन मेला नहीं होने के कारण इस बार सावन मेला झारखंड सरकार के आदेश के अनुसार किया जा रहा है। पूरे स्टेशन में इस बार भीड़ होने की काफी संभावना है। भीड़ में धक्का मुखी होने से कई कांवरिया लोग घायल हो जाते हैं। इसी को देखते हुए इस बार हम लोग आने और जाने का अलग अलग रास्ता तैयार किया जा रहा है। फुट ओवर ब्रिज में कांवरिया लोगों के लिए एक रूट से जाना और दूसरे रूट से आने की व्यवस्था की गई है स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में 10,000 कांवरियो के बैठने की व्यवस्था की जारही है।स्टेशन पर ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए जिन कवारियो की ट्रेन का समय होगा उन्हें ही स्टेशन से रवाना किया जाए इसके लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन में 1200 जवानो तैनाती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *