गलत इलाज से मरीज की मौत का आरोप, दक्षिण दिनाजपुर के नर्सिंग होम के खिलाफ परिजनों का प्रदर्शन

 

कोलकाता, 25 जुलाई ।दक्षिण दिनाजपुर के बुंशीहारी इलाके के एक गैर सरकारी नर्सिंग होम में गलत इलाज के चलते मरीज की मौत का आरोप लगा है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुजीत महतो के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन और लापरवाही भरे इलाज के कारण सुजीत की जान गई। गुरुवार देर रात गुस्साए परिजनों ने शव को एम्बुलेंस में रखकर नर्सिंग होम के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

परिवार ने शुक्रवार को बताया है कि सुजीत महतो को गले में ट्यूमर की समस्या के चलते मंगलवार को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने गुरुवार शाम ऑपरेशन की तारीख तय की थी। तय समय पर जब उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, तो लगभग एक घंटे बाद नर्सिंग होम की ओर से परिजनों को सूचित किया गया कि मरीज की हालत गंभीर हो गई है और उसे मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।

परिजन सुजीत को लेकर जब मालदा के लिए रवाना हुए, तब रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद वे शव को वापस लेकर नर्सिंग होम पहुंचे और एम्बुलेंस में ही रखकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद नर्सिंग होम प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया।

घटना की जानकारी मिलते ही बुंशीहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट भेजा है।

मृतक के परिवार ने नर्सिंग होम प्रशासन के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। हालांकि इस घटना को लेकर नर्सिंग होम प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?