लाल बाजार पुलिस ने बराकर के गिन्नी ज्वेलरी के मालिक कृष्णा को गिरफ्तार कर ले गई कोलकाता

 

आसनसोल। कोलकाता के पोस्ता थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई 350 ग्राम सोना की चोरी की घटना में कोलकाता लाल बाजार पुलिस की क्राइम विभाग ने आसनसोल के बराकर बैगुनिया मोड गिन्नी ज्वेलरी में चलाया छापामारी अभियान, दुकान के मालिक कृष्णा बर्मन को किया गिरफ्तार, मिली जानकारी के अनुसार चोरी के सोना की खरीदारी करने के आरोप मे कोलकाता लाल बाजार पुलिस की क्राइम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की दोपहर कुल्टी बीएनआर निवासी व बराकर बैगुनिया मोड़ स्थित गिन्नी ज्वेलर्स से दुकान तलाशी अभियान चलते हुए मालिक कृष्णा बर्मन को गिरफ्तार किया, मिली सूचना के मुताबिक लगभग 350 सौ ग्राम सोने की चोरी हुयी थी, कोलकाता लाल बाजार पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की, जांच के दौरान पुलिस ने इस घटना में शामिल मध्य प्रदेश राज्य के निवासी मो. अख्तर कलाम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, गिरफ्तार अख्तर से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी किए गए सोना को बराकर बैगुनिया मोड़ स्थित गिंन्नी ज्वेलर्स के मालिक कृष्णा बर्मन ने खरीदारी की है, इस जांच को लेकर कोलकाता लाल बाजार पुलिस के क्राइम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार र को बधवार की दोपहर बराकर बैगनिया मोड गिन्नी पुलिस ने इस घटना में शामिल मध्य प्रदेश राज्य के निवासी मो. अख्तर कलाम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, गिरफ्तार अख्तर से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी किए गए सोना को बराकर बैगुनिया मोड़ स्थित गिंन्नी ज्वेलर्स के मालिक कृष्णा बर्मन ने खरीदारी की है, इस जांच को लेकर कोलकाता लाल बाजार पुलिस के क्राइम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार मो.अख्तर को बुधवार की दोपहर बराकर बैगुनिया मोड़ गिन्नी ज्वेलरी पहुँची, क्राइम विभाग की पुलिस ने बराकर पुलिस के सहयोग से अख्तर की निशानदेही पर कुल्टी बीएनआर निवासी , बराकर गिन्नी ज्वेलर्स के मालिक कृष्णा बर्मन को गिरफ्तार कर कुल्टी थाना लेकर आई, जहां आवश्यक कागजी कारवाई पूरी कर कोलकाता लाल। बाजार पुलिस के क्राइम विभाग के अधिकारियों ने कृष्णा बर्मन को पूछताछ हेतु कोलकाता ले गयी, कृष्णा बर्मन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बर्मन समाज के लोग कुल्टी थाना पहुँच कर छुड़ाने की प्रयास किया, परंतु कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए कृष्णा बर्मन को अपने वाहन में बैठाकर कोलकाता ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?