बराकर । बराकर शहर के बलतोड़िया श्री गणेश मेला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बलतोडिया श्री गणेश मेला मैदान में स्थानीय लोगों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वृंदावन से पधारे स्वामी युगल किशोर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है । इस दौरान भागवत कथा आरंभ होने से पूर्व आयोजन स्थल से 151 महिलाएं सांस्कृतिक वेशभूषा में कलश शोभायात्रा में सम्मिलित हुई । जो बराकर नदी तट पहुंचकर शास्त्रोक्त विधि विधान से जल कलश में भरकर भजनों पर झूमते हुए आयोजन स्थल पहुंची । कलश शोभायात्रा में इन महिलाओं के अलावे काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं तथा पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए । इस संबंध में आयोजक कमेटी के सदस्य अमर कुमार तांती ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से तथा समाज कल्याण की भावना से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । जिसमें मुख्य यजमान अविनाश तांती एवं पूजा देवी है । उन्होंने बताया कि 7 दिनों तक श्री गणेश मेला मैदान में वृंदावन से आए युगल किशोर जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा की ज्ञान गंगा की धारा प्रवाहित होगी । जिसका लाभ यहां तथा आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोगों को मिलेगा । वही कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में नीरज चौहान विकास राम मुकुल मंडल प्रमोद पासवान कुंदन धांडी अजीत तांती श्री राम सिंह राकेश गुप्ता जयप्रकाश वीरेंद्र दा सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रहा ।