पांडवेश्वर। ईसीएल के विभिन्न कोलियरीयों में इन दिनों उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रबंधन द्वारा कोयले में डस्ट मिलाने की खबर आ रही है। ईसीएल के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक, प्रबंधक, अभिकर्ता मिलकर अपनी पदोन्नति के लिए टारगेट पूरा करते हैं जिसमें उत्पादन बढ़ाने के लिए कोयले के साथ डस्ट मिलाया जाता है। इसी तरह का एक मामला ईसीएल के पांडवेश्वर एरिया अंतर्गत खोट्टाडीह सीएचपी कोलियरी में देखा जा रहा है। जहां कोयले में डस्ट मिलाने का आरोप इसीएल प्रबंधन पर लगा है। जिसे लेकर पांडेश्वर के पूर्व विधायक वर्तमान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने एक्स हैंडल पर लिखकर जानकारी दी है। इस विषय को लेकर पांडवेश्वर भाजपा के मंडल अध्यक्ष बेनुधर मंडल ने बताया कि ईसीएल के खोट्टाडीह सीएचपी कोलियरी में ईसीएल के जीएम और एजेंट मिलकर कर उत्पादन बढ़ाने के लिए कोयले में डस्ट मिला रहे हैं। जिससे यहां की कोयले गुणवत्ता खराब हो रही है। यहां के कोयले की गुणवत्ता खराब होने से कोलियरी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। प्रबंधन ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें एक टारगेट दिया जाता है और वह टारगेट को पूरा करने के लिए कोयले में डस्ट मिलते हैं जिससे उनकी पदोन्नति भी होती है। इस विषय को लेकर पांडवेश्वर एरिया के महाप्रबंधक से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। इस बात को लेकर वहां के अभिकर्ता ही बता सकते हैं। इस विषय को लेकर खोट्टाडीह कोलियरी के अभिकर्ता से लगातार बात करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।