आसनसोल। आसनसोल के बर्नपुर क्षेत्र अंतर्गत काला झरिया स्थित दामोदर नदी पर बना पेयजल आपूर्ति पीएचई पंप हाउस का एक ब्रिज बुधवार को अचानक टूट कर नदी में गिर गया। इस घटना का मुख्य कारण दामोदर नदी से बालू खनन को बताया जा रहा है। वहीं इस पीएचई पाइप लाइन के गिरने से आसनसोल सहित जामुड़िया, रानीगंज और मोहिशिला इलाके में जलापूर्ति बाधित हुई।इस घटना की सूचना पाकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया. उन्होंने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध बालू खनन के कारण दामोदर नदी की हालत बदतर हो गई है. बालू चोरी के कारण पूल के नीच गड्ढा बन गया था, जिस वजह से ब्रिज गिरा है.यह सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही का नतीजा है, जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ेगा। आसनसोल शहर में जिन इलाकों में पीएचई द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है, उन सभी इलाकों में अगले कई दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। आसनसोल शहर के कल्याणपुर हाउसिंह समेत विभिन्न इलाकों में पीएचई द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है। वही इस घटना से अब इन इलाकों मे गंभीर पेयजल संकट खड़ा हो गया है. इसके साथ इस घटना ने स्थानीय प्रशासन चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दे कि काला झरिया स्थित दामोदर नदी पर पीएचई का पंप हाउस वर्षों से पुराना है, वहां राइजिंग मेन पाइपलाइन लाने के लिए लोहे का पुल बना हुआ था.पुल बीच से ही टूटकर नदी में जा गिरा, नदी में जलस्तर भी काफी है। पुल के साथ मेन लाइन भी टूट गया। इस घटना ने प्रशासन और नगर की चिंता बढ़ा दी है, इसके साथ ही नगर निगम पर भी दबाव बढ़ जायेगा।