कुल्टी(संवाददाता):अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कुल्टी सियालडंगाल के टीबी हॉस्पिटल रोड स्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन कन्या गुरुकुल में योगा दिवश के साथ योगा के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के 2 योगा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । कन्या गुरुकुल में आयोजित योगा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ योगा के माध्यम से समाज मे बिशिष्ट योगदान के लिए आसनसोल से आई शिक्षिका अनमोल वर्मा एवम मोनामी को कन्या गुरुकुल एवम महिला प्रशिक्षण केंद्र की ओर से डॉ ममता मिश्रा, नीता श्रीवास्तव, रिंकू चौबे, रीना शर्मा, संगीता चौबे, ने मोमेंटो एवम उतरिये देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कन्या गुरुकुल में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ योग का प्रशिक्षण दिया गया ।
इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के चेयरमैन निरंजन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष मंजीत सिंह , उपाध्यक्ष डॉ ममता मिश्रा , महासचिव रवि शंकर चौबे , कोशाध्यक्ष बिस्वजीत मंगराज, कार्यकारी सदस्य पंकज प्रसाद सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवम कुल्टी के बिभीन्न क्षेत्रो से आये बुजुर्गों ने योग शिविर में हिस्सा लिया ।