तरुण मजूमदार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

 

कोलकाता । बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ निर्देशक तरुण मजूमदार की सेहत अचानक बिगड़ गई है। मंगलवार को उन्हें किडनी संबंधी बीमारी को लेकर कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। वयोवृद्ध तरुण बांग्ला फिल्म प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। 92 वर्षीय इस अभिनेता के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम भी गठित की गई है। पांच फिल्म फेयर और 100 से अधिक बीएफजीए सम्मान से सम्मानित तरुण मजूमदार ने साल 1959 में उत्तम सुचित्रा अभिनीत “चावा-पावा” फिल्म में अभिनय से चलचित्र जगत में अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद से लगातार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों में लोकप्रिय रहे हैं। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि उनकी कई तरह की जांच हुई है। फिलहाल हालत स्थिर है। शरीर में उम्र जनित कई समस्याएं हैं हालांकि स्थिति फिलहाल चिंताजनक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *