रानीगंज/ रानीगंज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से कांवरियों के लिए विभिन्न मार्गों पर जलपान की व्यवस्था की गई। शिशु बगान मोड में समाज सेवीयो की तरफ से कैंप लगाया गया जहां जलपान की व्यवस्था की गई थी समाजसेवियों की तरफ से उत्तम भगत ने बतलाया कि हजारों की संख्या में कावरियो की सेवा करने का अवसर हमें मिला इस अवसर पर रानीगंज के थाना प्रभारी विकास दत भी कांवरियों की सेवा में लगे हुए थे समाजसेवियों की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया। थाना प्रभारी विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मार्ग पर तैनात थे ।
आयोजन तरुण बर्मन ने बतलाया कि भक्तों की सेवा के लिए शिव भक्त द्वारा नाना प्रकार व्यंजन निर्मल जल, शरबत, पायस, खीर, दूध, कैंप का आयोजन किया गया था।