आसनसोल।आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी के नियामतपुर मोड़ मे भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा कर्मी के साथ मारपीट और मामले में पुलिस के उदासीनता को लेकर पथ अवरोध किया गया। बताया जाता हैँ की माननीय प्रधानमंत्री जी की 18 जुलाई रैली जनसभा को देखने जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शक्ति प्रमुख के साथ बेधड़क मारपीट अन्य राजनीतिक दलों द्वारा किए गया। शिकायत करने पर भाजपा कर्मी को फाड़ी बिठाकर रखना, जिसने मारपीट किया हैँ उन्हें नहीं पकड़ना, लोगों को छोड़कर रखना, इसी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कुल्टी विधानसभा के मंडल अध्यक्ष अमर प्रसाद के नेतृत्व में पथ विरोध किया गया। बाद में नियामतपुर पुलिस के कहने आश्वासन पर पथ अवरोध को समाप्त किया गया। जिसने भी मारा है उसे पकड़ा जाएगा और इस घटना में जो भी दोषी है। हम उसे खोज कर निकलेंगे इस पूरे घटना में शक्ति प्रमुख रमेश रविदास के वार्ड नंबर 60 के शक्ति प्रमुख के साथ इस तरह का घटना मोदी जी के जनसभा को देखने की जाने के क्रम में उसे मारा गया। इस दौरान उपस्थित थे कुल्टी विधानसभा के मंडल उपाध्यक्ष समाजसेवी टिंकू वर्मा मंडल चार के साधारण संपादक काजल दास एवं सोमेन चक्रवर्ती,मंडल 3 के साधारण संपादिका का महुआ राय, गुड्डू पासवान, सूरज केवट, संजीत यादव, आशीष हजारे, विजय साव, निर्मल माझी, साचु दास, मिथुन पासवान अन्य कार्यकर्त्ता थे।