सभा स्थल के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए युवती ने कहा- मोदीजी, दुर्गापुर को विकास की जरुरत है

दुर्गापुर, 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुर्गापुर यात्रा से पहले एक भावुक दृश्य सामने आया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सभास्थल नेहरू स्टेडियम के बाहर एक युवती जमीन पर बैठकर जोर-जोर से रोने लगी। वह बार-बार यही कह रही थी कि “मोदीजी आइए, दुर्गापुर को आपकी जरूरत है।”

दुर्गापुर की इस युवती की पहचान छंदा प्रामाणिक के रूप में हुई है। उसका कहना है कि दुर्गापुर में वर्षो से ठोस विकास नहीं हुआ है और वह प्रधानमंत्री से सीधी बात करना चाहती है। उसने कहा कि बंगाल में फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, मेरे भाई-बहन बेरोजगार हो रहे हैं। मोदीजी से कहना है कि बंगाल और खासकर दुर्गापुर का विकास जरूरी है।

युवती की अचानक की गई अपील से मौके पर हलचल मच गई। सुरक्षा बलों ने उसे शांत करने और हटाने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार दोपहर 2:35 बजे अंडाल एयरपोर्ट पर उतरने वाले हैं। इसके बाद वह सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन कर नेहरू स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल और उसके आसपास के इलाके को सुरक्षा के सख्त घेरे में रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?