पुरुलिया : झालदा थाना क्षेत्र के जारगो गाँव सोमवार को एक चार पहिया वाहन तालाब में गिरा। दो लोग बाल-बाल बचे।बताया जाता है कि गांव के गंगाधर महतो अपने साथी के साथ अपनी नई स्विफ्ट डिजायर कार से दुअर्शिनी मंदिर जा रहे थे। तभी रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्विफ्ट अनियंत्रण हो कर जारगो बारो स्थित तालाब में जा गिर गिरी। घटना के उपरांत स्थानीय निवासी मिकू मोदक और अन्य लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। गाड़ी सवार लोगों को गाड़ी से निकाल कर दोनों को झालदा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वे फिलहाल स्वस्थ हैं। कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी को भी तालाब से निकाल लिया गया।