आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष फिरोज खान ने रविवार को आसनसोल के गिरजा मोड़ इलाके स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर यहां फिरोज खान के अलावा पार्षद कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी, एसएस मुस्तफा सहित अन्य कांग्रेस नेता और कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए फिरोज खान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गौरव का विषय है कि पार्टी हाई कमान में उन्हें पश्चिम बर्दवान जिले में कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष बनाया है। पार्टी के निर्देश के अनुसार वह हर ब्लॉक में सभाएं कर रहे हैं। लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बहुतायत में रहते हैं। वहां पर कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से सभाए की जाएंगे और वहां पर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ने पिछले 14 वर्षों में अल्पसंख्यक लोगों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। उनका विकास बिल्कुल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता है। तब जिले के टीएमसी नेता खामोश रहते हैं। यही दिखता है कि टीएमसी के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ वोट बैंक है।
