कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित यूट्यूबर रोदुर रॉय को आखिरकार एक मामले में जमानत मिल गई है। बैंकशाल कोर्ट ने उन्हें शेक्सपियर सरणी थाने में दर्ज मामले में दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। इसके अलावा बड़तला थाने में दर्द मामले में अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है इसलिए फिलहाल जेल में ही रहेंगे। गत तीन जून को उन्हें कोलकाता पुलिस की टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया था। विवादित यूट्यूबर पर आरोप है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के अन्य सम्मानित नेताओं के खिलाफ गाली गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में कई थानों में प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।