– शोक सभा में प्रदेशभर से पहुंचीं राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां
जोधपुर/जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को जोधपुर पहुंचकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव को श्रद्धांजलि दी। सरदारपुरा स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में हुई तीये की बैठक में विधायक शर्मा ने वैष्णव को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवारजनों को शोक जताया। तीये बैठक में जोधपुर सहित प्रदेशभर से राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां, स्थानीय प्रबुद्धजनों और रेलवे अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल, केके विश्नोई, अविनाश गहलोत, विधायक अतुल भंसाली सहित जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय नेताओं, रेलवे अधिकारी और सामाजिक व्यापारिक संगठनों के प्रबुद्धजनों ने पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे मूलत: पाली जिले के जीवंद कला निवासी थे। बाद में परिवार के साथ जोधपुर में बस गए थे।