बराकर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी बराकर चैप्टर के सदस्यों द्वारा बराकर बस स्टैंड के समीप लोगों को योग अभ्यास कराया गया । इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन करते हुए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बराकर बस स्टैंड स्थित सेंटर में चिरकुंडा मैथन सेंटर के सभी सदस्य एकत्रित हुए । वहीं क्षेत्र के कई विशिष्टलोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे । शनिवार को सुबह 5:00 से लेकर 9:00 बजे तक शारीरिक योग एवं राज योग मेडिटेशन किया । जिसमें बराकर से मुख्य अतिथि के रूप में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल एवं सदस्य रामेश्वर भगत उपस्थित थे । इस दौरान सर्वप्रथम केंद्र संचालिका बी के अर्चना बीके पिंकी एवं मुख्य अतिथि शिव कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की ओर से बीके राधा बीके बंदना रितु नीरू मैथन की रीना रघुपति भाई योगेंद्र मुकेश जय नंदन योगेंद्र हर्ष सहित अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी के सदस्यों ने योगाभ्यास करवाते हुए योग से होने वाले फायदा की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।