रानीगंज। आसनसोल के रानीगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक सौरव बाउरी ने अपने ही कारोबारी साझेदार और मित्र चंदन कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित नियामतपुर के बिष्णुबिहार श्याम मंदिर स्थित के निवासी सौरव बाउरी ने सोमवार को रानीगंज थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि आरोपी रानीगंज थाना क्षेत्र के शिशुबागान के निवासी चंदन कुमार का संयुक्त रूप से मनी ट्रांसफर का व्यवसाय है। सौरव बाउरी के अनुसार, चंदन कुमार ने उसे रानीगंज बुलाया था, जहां पहले से ही उसके साथी – लिचु रूइदास, टोटन उर्फ शमसुद्दीन, बेलू उर्फ अमित भगत, कीर्तिबास रूइदास सहित अन्य लोग मौजूद थे। सौरव बाउरी का आरोप है कि मौके पर पहुंचने के बाद चंदन कुमार ने उससे करीब 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए। इसके तुरंत बाद चंदन कुमार और उसके साथियों ने उसके सिर पर बंदूक तान दी और चंदन कुमार ने उसके हाथ में गोली मार दी। साथ ही आरोपियों ने सौरव बाउरी की चार पहिया गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर WB-06J2639 को भी जबरन अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद सौरव बाउरी किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सौरव ने मांग की है कि चंदन कुमार और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। रानीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।