पांडवेश्वर। ईसीएल के सोनेपुर-बाजारी क्षेत्र द्वारा ‘वृक्षारोपण अभियान 2025 – एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत हरिपुर हिंदी हाई स्कूल में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को इस जन-संचालित अभियान के उद्देश्य—पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली के प्रति जागरूकता—से अवगत कराया गया। वृक्षारोपण के महत्व, पर्यावरण पर इसके दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव तथा हर नागरिक की इसमें भागीदारी पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को बागवानी की विधियाँ और घरेलू पौधारोपण की तकनीकें सिखाई गईं। छात्रों को बेसिल (तुलसी) बीज, गमले एवं कोकोपीट से युक्त गार्डनिंग किट प्रदान की गई, ताकि वे घर पर भी हरियाली को अपनाएं और इस अभियान को व्यक्तिगत स्तर तक विस्तृत करें। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में प्रकृति के प्रति लगाव को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें एक हरित और स्वस्थ भविष्य के निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित भी किया।