कोलकाता । शाकुन्तल महिला कान्यकुब्ज समिति की सदस्याओं ने भीषण गर्मी से राहत के लिये कलाकार स्ट्रीट में शीतल शर्बत का वितरण किया । संस्था की संरक्षिका शकुंतला तिवारी, अध्यक्ष प्रभा वाजपेई ने बताया बड़ाबाजार व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र है । भीषण गर्मी में राहगीरों का आवागमन रहता है । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित सेवा शिविर में महिला समिति की सचिव पूनम दीक्षित, नीतू दीक्षित, क्षमा दीक्षित, शीलू अवस्थी, शकुन पाण्डेय, मल्लिका वाजपेई, ममता शुक्ला एवम् सुनील दीक्षित, मुकेश शर्मा सक्रिय रहे ।