ओछी राजनीति के कारण नियाज अहमद के खिलाफ हुई एफआईआर एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज

आसनसोल। ऑल इंडिया मजलिसे ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पश्चिम वर्तमान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने गुरूवार को रविंद्र भवन स्थित कॉफी हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 24 मई को रेलपार इलाके के बिष्टि मोहल्ला के फूल बागान के पास नियाज अहमद और शाहनवाज आलम के बीच कह सुनी हुई थी। इसके बाद नियाज अहमद के खिलाफ कुछ ओछी राजनीति के कारण मोहल्ले के ही एक युवक द्वारा एफआईआर करवा दिया गया। यह एफआईआर आसनसोल नॉर्थ पुलिस स्टेशन में करवाया गया था, जिसमें नियाज अहमद के खिलाफ उस मोहल्ले के ही शाहनवाज आलम ने झूठे इल्जाम लगाया है.दानिश अजीज ने कहा कि अब शाहनवाज आलम अपने उस शिकायत को वापस भी लेना चाहते हैं और आपसी बातचीत से मामले को सुलझाना चाहते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं कोई राजनीति खेली जा रही है, जिस वजह से ऐसा होने से रोका जा रहा है.दानिश अजीज ने कहा कि नियाज अहमद एक समाज सेवी है और उस दिन भी उन्होंने वहां पर पानी की समस्या को उजागर करने के लिए ही अपनी आवाज बुलंद की थी। कहा कि आसनसोल नार्थ थाना के साथ-साथ पूरे राज्य में जिस तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति हो गई है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति के पास कोई रसुक नहीं है तो कभी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। उपयुक्त जानकारी से हम समझते हैं कि किस प्रकार तृणमूल कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के वोट लेती है और उन्हें प्रताड़ित करती है, तृणमूल कांग्रेस यह भी साबित कर रही है कि वे भारतीय जनता पार्टी की टीम बी हैं और पुलिस के समर्थन से वे वहां गुंडाराज को नियंत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?