रानीगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ संगठन की ओर से विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।इस मौके पर एजुकेशन फॉर ऑल के कर्णधार बासुदेव गोस्वामी ने बताया कि इस प्रकार की पहल से न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी मिलेगा।एजुकेशन फॉर ऑल’ की ओर से यह संदेश दिया गया कि शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।