रानीगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था युवा उड़ान की ओर से रानीगंज स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रानीगंज स्टेशन मास्टर डी. कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ युवा उड़ान के प्रमुख आयोजक दिनेश सोनी,सोनू बर्नवाल, आयुष भालोटिया,सिद्धार्थ मुखर्जी,पायल अग्रवाल,नवनीता दास,नीतीश मटोलिया सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर दिनेश सोनी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा दिया है, लेकिन इस नारे को केवल बोलने तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे ज़मीन पर उतारने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है।” उन्होंने कहा कि जिस तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है, हर व्यक्ति को कम से कम साल में दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा, “जैसे हम अपनी माँ का हर पल ध्यान रखते हैं, वैसे ही हमें अपने लगाए पेड़ों का भी ध्यान रखना चाहिए, उन्हें संरक्षण देना चाहिए। हमें प्लास्टिक के स्थान पर कागज के बैग का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। दिनेश सोनी ने इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए स्टेशन मास्टर डी. कुमार का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और समाज में हरित जागरूकता फैलाना था। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और आने वाले दिनों में अधिक संख्या में वृक्षारोपण का संकल्प लिया।