क्षेत्रीय अस्पताल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम-सह-सेमिनार के साथ हुआ। ग़ौरतलब है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पूनम चौधरी की मुख्य उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक और प्रेरित करते हुए उन्हें अपने दैनंदिन जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डॉ॰ पूनम चौधरी व उनकी डॉक्टर्स की टीम ने विस्तार से प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों का हवाला देते हुए सभी से आग्रह किया कि वे इसका न्यूनतम उपयोग करेंगे। उपस्थित सभी ने संकल्प लिया कि वे जितना हो सके उतना प्लास्टिक के उपयोग से बचेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। मौके पर डॉ॰ मौदीपा बनर्जी, डॉ॰ रूपक मंडल, डॉ॰ हमज़ा हमीश, पर्यावरण अधिकारी श्री अभिरूप बसु सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।