रानीगंज। यूरोलॉजिस्ट के सीनियर विशेषज्ञ इशफाक अहमद गिलानी ने रानीगंज के बांसड़ा स्थित सुभदरर्शनी कॉरपोरेट हॉस्पिटल में मरीज का थूलियम लेजर पद्धति द्वारा 2 सेंटीमीटर का किडनी से पत्थर निकाला । डॉक्टर गिलानी ने कहा कि
लेजर ऊर्जा का उपयोग करके पत्थर को तोड़ दिया जाता है टूटे हुए पत्थर के टुकड़ों को निकाला जाता है या वे मूत्र के साथ बाहर निकाला जाता है। लेजर पद्धति एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है किडनी के पत्थरों को निकालने के लिए। कॉरपोरेट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभदर्शनी पाहरी ने कहा कि प्रत्येक रोगों के जाने माने चिकित्सकों को लोगों के जटिल से जटिल रोगों के उपचार के लिए इस अस्पताल में रखा गया है। यूरोलॉजिस्ट डॉ गिलानी ने कहा कि मरीज का का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ है मरीज का मशल नहीं काटा ब्लडिंग भी नहीं हुई एवं दर्द भी नहीं हुआ 24 घंटे के पश्चात मरीज को छुट्टी भी दे दी जाएगी। डॉक्टर गिलानी देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्य कर चुके हैं।