रानीगंज/ रश्मि ग्रुप इंडस्ट्री की तरफ से कालीपाहरी स्थित चीलोद हाईस्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि जरूरतमंद लोग जो अपने चिकित्सा करने में असमर्थ रहते हैं उन्हें स्वस्थ्य सेवा देकर सेवा का काम करना प्रशंसनीय है। अवसर पर पंचायत के जिला सभाधिपति विश्वनाथ बावड़ी ने कहा कि रानीगंज के नामी कॉरपोरेट हॉस्पिटल सुभदरशनी के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच लोगों की हुई है। जिस मरीज को किसी बीमारी से ग्रस्त पाया जाएगा तो स्वास्थ्य साथी कार्ड के जरिए उसे मरीज का इलाज भी होगा उन्होंने चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर ऑर्थोपेडिक सर्जन अंकित राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ सरवानी मंडल एवं मेडिसिन के चिकित्सक श्रीजीत चटर्जी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टूटन दास के अलावा कई मेडिकल टेक्नीशियन भी उपलब्ध थे। अस्पताल के सीओओ डॉक्टर सुमंत चटर्जी ने कहा कि हम लोग चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा की सेवा देने का निरन्तर प्रयास कर रहे हैं प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि का जब भी आदेश होगा हम लोग लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद नोनिया, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक रश्मि ग्रुप के महाप्रबंधक सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि भारत के विख्यात चिकित्सकों के द्वारा निरंतर इसी तरह मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में सैकड़ो लोगोंके स्वास्थ्य की जांच की गई।