रानीगंज।आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के शपथ लेने के करीब 4 महीने के बाद मेयर परिषद का गठन हुआ। गुरुवार को मेयर विधान उपाध्याय ने आसनसोल नगर निगम के पांच मेयर परिषद सदस्य (एमएमआईसी) के नामों की घोषणा की गई और उनको शपथ भी दिलवाई गई इनमें वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता दिव्येंदु भगत भी है। रानीगंज के वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता को लगातार दूसरी बार एमएमआईसी पद मिला है उनके एमएमआईसी बनने से उनके समर्थकों में भारी खुशी है पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद जब दिव्येंदु भगत रानीगंज पहुंचे तो वहां टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया फूलों का हार पहना कर तथा पटाखे फोड़ कर उनका स्वागत किया गया समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाईं इसके उपरांत वह रानीगंज बोरो दो कार्यालय पहुंचे कार्यालय के कर्मचारियों ने भी नए एमआईसी का स्वागत किया उन्होंने सभी से मिलजुल कर रानीगंज वासियों को बेहतर से बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास करने का आव्हान किया।