कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता से गुरुवार को पूछताछ की है। उनका नाम सादिक लश्कर है। लश्कर कैनिंग पूर्व के जिला तृणमूल युवा के अध्यक्ष हैं। एक दिन पहले ही कैनिंग पूर्व से विधायक शौकत मोल्ला से सीबीआई की टीम ने घंटों तक पूछताछ की थी। उसके बाद लश्कर को नोटिस भेजा गया था। उसी के मुताबिक गुरुवार सुबह के समय वह हाजिर हुए हैं। शौकत से आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी। वहां से बाहर निकले मोल्ला ने कहा था कि सीबीआई की पूछताछ भाजपा की साजिश का हिस्सा हिस्सा है। तृणमूल कांग्रेस को डराने धमकाने की कोशिश हो रही है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं। उसके बाद ही लश्कर को नोटिस भेजा गया था। खबर है कि सादिक, शौकत मोल्ला की तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं। अभिषेक भी तृणमूल युवा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। इन सबका कनेक्शन कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला से होने का दावा किया जाता है। खबर है कि लश्कर से पूछताछ कर शौकत- अभिषेक बनर्जी और लाला के परस्पर संबंधों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी। उसका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके पहले सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर गई थी और उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी रूजीरा से भी पूछताछ की थी।